Book Title: Jain Dharm Mimansa 02
Author(s): Darbarilal Satyabhakta
Publisher: Satyashram Vardha

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ भी तभी एक लेखमाला के द्वारा दे दिया गया था । पुस्तकाकार छपाते समय अगर वे सब उत्तर शामिल किये जाते तो काफ़ी पिष्टपेषण होता, कलेवर भी बढ़ता । इस बात में सब से अधिक चिंता की बात थी पैसों का ख़र्च | इसलिये विरोधी बन्धुओं के वक्तव्य को प्रश्न बनाकर उनका उत्तर बीचबीच में दे दिया गया हैं इससे पिष्टपेषण और शाब्दिक झगड़ों में जगह नहीं घिर पाई है । संशोधन करते समय यह चिन्ता बराबर सवार रहती थी कि पुस्तक बड़ी न होने पावे अन्यथा प्रकाशन - खर्च बढ़ जायगा । फिर भी यह भाग पहिले भाग से बढ़ ही गया, सवाये से अधिक हो गया, पर इसका कुछ उपाय न था । विशेष संशोधन सर्वज्ञचर्चा या चौथे अध्याय में ही किया गया है । पाँचवाँ अध्याय तो क़रीब क़रीब ज्यों का त्यों है । इस भाग के प्रकाशन में निम्नलिखित विद्वान सज्जनों से इस प्रकार सहायता मिली हैं । इसके लिये उन्हें धन्यवाद देने के बदले बधाई दूँ तो गुस्ताख़ी न होगी । २००) श्री नाथूरामजी प्रेमी बम्बई २००) श्री मोहनलाल दलीचन्दजी देसाई बी. ए. एल- एल बी. बम्बई । ७५) श्री कस्तूरमलजी बाँठिया प्रतिमाबाद | फिर भी कुछ रकुम सत्याश्रम से लगाना पड़ी है । अगर इन सज्जनों की सहायता न मिलती तो और न जाने कितने वर्ष यह भाग जैन-जगत् की फायलों में सड़ता रहता जैसा कि अर्थाभाव से तीसरा भाग सड़ रहा है । तीसरे भाग में जैनाचार पर विचार हैं । ज्ञान के समान आचार भाग में भी काफ़ी क्रान्ति की गई है। नियम, साधु-संस्था

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 415