Book Title: Agam 09 Ang 09 Anuttaropapatik Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
१४
अनुत्तरौपपातिकदशा
__ इस वर्ग में सम्यग्दर्शन और सम्यग्ज्ञानपूर्वक सम्यक्चारित्राराधना का शुभ फल दिखाया गया है। यह बात सर्व-सिद्ध है कि सम्यग्दर्शन और सम्यग्ज्ञान-पूर्वक आराधना की हुई सम्यक् क्रिया ही कर्मों के क्षय करने में समर्थ हो सकती है।
विभिन्न हस्तलिखित प्रतियों में कतिपय पाठभेद देखने में आते हैं, तथापि ज्ञाताधर्मकथाङ्गसूत्र का प्रमाण होने से वे यहाँ नहीं दिखाये गये हैं। जिज्ञासुओं को वहीं से जान लेना चाहिए।
॥द्वितीय वर्ग समाप्त ॥