Book Title: Agam 09 Ang 09 Anuttaropapatik Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana
Publisher: Agam Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 108
________________ परिशिष्ट — पारिभाषिक शब्दकोष १३. गुणरयण तवोकम्म गुणरत्न तप । यह तप १६ मास का है, जिसमें प्रथम मास में एक उपवास, दूसरे में दो और क्रमशः बढ़ते १६ वें में १६ उपवास होते हैं । १४. गुत्तबंभयारी मन, वचन और काय को संयत करने वाला ब्रह्मचारी भिक्षु । १५. छट्ट एक साथ दो उपवास अर्थात् दो दिन संपूर्ण आहार का परित्याग एवं अगले-पिछले दिन एकाशन करके छह बार के भोजन आदि का त्याग करना । १६. जयण-घडण जोग-चरित्त .यतन - - यत्न, यतना, विवेक, प्राणी-रक्षा करना। घटन प्रयत्न, उद्यम, पुरुषार्थ । योग मिलाप, जोड़ना । जिसमें यतना और उद्यम है, इस प्रकार के चारित्र या चरित्र वाला व्यक्ति । १७. तुव तपः, १८. थेर . जिसमें कर्मों का क्षय होता है, इच्छानिरोध । स्थविर, वृद्ध । आगम में स्थविर के तीन प्रकार बताये हैं (१) वयःस्थविर ६० वर्ष की आयु वाला भिक्षु । (२) प्रव्रज्यास्थविर २० वर्ष की दीक्षा पर्याय वाला भिक्षु । (३) श्रुतस्थविर – स्थानांग आदि का ज्ञाता । १९. पत्त - चीवर पात्र - भाजन, चीवर - २२. संयम एक पहर का समय । पुरुष प्रमाण छाया-काल । वस्त्र | २०. परिणिव्वाणवत्तिय श्रमणों के देह-त्याग के निमित्त से कायोत्सर्ग का किया जाना । २१. पोरिसी २३. समुदाण उच्च, २४. सज्झाय - मनोनिरोध, इन्द्रिय - निग्रह, यत्नपूर्वक जीवहिंसादि का त्याग । , नीच और मध्यम कुल की भिक्षा, गोचरी । - स्वाध्याय, शास्त्र का पठन आवर्तन इत्यादि । ७३ - सम्बन्ध,

Loading...

Page Navigation
1 ... 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134