________________
जैन दशन की तत्व-मीमांसा
३६
(ङ) जो पुद्गल इतना सूक्ष्म हो, कि इन्द्रियों द्वारा ग्रहण न किया जा सकता हो । जैसे कि कर्म - वर्गणा ।
(च) अति सूक्ष्म जैसे कर्म-वर्गणा से नीचे के द्वि-अणुक पर्यन्त पुद्गल
स्कन्ध ।
परमाणु को व्याख्या :
का अन्तिम विभाग - जिसका विभाग न हो सके, परमाणु कहा जाता है । वह शाश्वत है, परिणामी नित्य है । मूर्त है । रूप, रस, स्पर्श और गन्ध – ये चार गुण उसमें होते हैं । ये सभी गुण एक प्रदेश में रहते हैं । परमाणु पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु-इन चार धातुओं का कारण | पृथ्वी आदि के परमाणु मूल रूप में भिन्न-भिन्न नहीं है, जैसा कि वैशेषिक दर्शन मानता है । जैन दर्शन में, एक रस, एक वर्ण, एक गन्ध और दो स्पर्श होते हैं । इन परमाणुओं में से चिकना परमाण और रूखा परमाणु मिलकर द्वि- अणुक बनता है, और इसी प्रकार त्रि-अणुक आदि स्कन्ध बन जाते हैं । दो अंश स्निग्ध वाला अणु चार अंश स्निग्धता वाले दूसरे अणु के साथ मिल सकता है। तीन अंश रूक्षता वाला अणु पाँच अंश रूक्षता वाले अणु के साथ मिल सकता है ।
जीव द्रव्य :
जीव दो प्रकार के हैं-संसारी और मुक्त | दोनों ही प्रकार के जीव अनन्त हैं । वे सभी चेतनावान् हैं. उपयोगवान् हैं । संसारी सदेह हैं और मुक्त अदेह हैं । संसार में रहने वाले जीवों के दश प्राण हैं । जो इन प्राणों से जीवित था, जीवित है और जीवित रहेगा, वह जीव है । ये दश प्राण हैं
१. मनोबल
२. वचन बल
३. काय बल ४. स्पर्शन
५. रसन
६. घ्राण
७. नेत्र
श्रोत्र
८.
६. आयुष् १०. श्वास प्रश्वास
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org