________________
तेरा प्यार
मैने चाहा तेरा प्यार
छल करनेमे छला गया मै बनकर मूर्ख गमार । मैने । समझा था तुझको छलता हूँ अब समझा मै ही जलता हॅू तुझको धोखा देना ही था धोखा खाना आप 1 जब समझा तू मन मे बैठा देख रहा सब पाप || मेरा चर हुआ अभिमान
तेरी देख पड़ी मुसकान
तेरे चरणो पर बरसाने लगा अश्रु की धार । मैंने चाहा तेरा प्यार ॥ ३ ॥
मैने चाहा तेरा प्यार
तेरा आशीर्वाद मिला तत्र सूझ पडा ससार ॥ जाति पति का मोह छोड कर ऊँच नीच का भेद तोड कर
मैन
आया तेरे पास, दिखाया तूने अपना ठाठ सर्वधर्म समभाव, अहिंसा का सिखलाया पाठ
[ ५
मैने पाया सत्य - नमाज जिसमे था तेरा ही साज
हुआ विश्वमय, विश्ववन्धु मै तेरा खिदमतगार मैने चाहा तेरा प्यार ।
1