Book Title: Satya Sangit
Author(s): Darbarilal Satyabhakta
Publisher: Satyashram Vardha

View full book text
Previous | Next

Page 121
________________ " VAMARA W A WWWW शृङ्गार wwwww जनता का सेवक जला होगा कोई, लेकर वहाँ की मै छार । सिर पै चढाऊँगी, आँखो में ऑजॅगी, पाऊँगी शोभा अपार । करूँगी सखि, मैं अपना श्रृगार ||५|| गूँथॅगी उस ही चितामें से लेकर के, हीरे से फूलो का हार । उन ही से कङ्कण अँगूठी बनाऊँगी, लूँगी मैं गहने सम्हार ॥ करूँगी सखि, मैं अपना शृगार ||६|| जिस पथसे लोक-सेवी महायोगी, होकर हुआ होगा पार । उस पथ की धूलि का चूर्ण करके मैं, लूँगी कपोलों पैर ॥ vvv करूगी सखि, मैं अपना श्रृंगार ॥७॥ होगी जो योगीकी कोई वियोगिनी, आँसू रही होगी ढार । उसही के आँसू के मोती बनानेको, लूँगी मैं आँसू उधार ॥ करूँगी सखि, मैं अपना शृंगार ॥८॥ ऐसी सजीली रॅगीली बनूगी मैं, जाऊँगी सैंयाँ के द्वार ॥ उनको रिझाऊगी, अपना बनाऊगी, दूगी मैं प्रेमोपहार ॥ [ १०९ करूँगी सखि, मैं अपना शृंगार ॥९॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140