Book Title: Satya Sangit
Author(s): Darbarilal Satyabhakta
Publisher: Satyashram Vardha

View full book text
Previous | Next

Page 129
________________ मिहर्वा [ ११७ मिही मिहर्वा हो जायेंगे, दर्दे जिगर होने तो दो । सगदिल गल जायेंगे, कुछ रुख इधर होने तो दो ॥ (२) दिल गलाकर जो बनाऊँ, ऑसुओकी धार मैं । दिलमे चमकेगे मगर यह दिल जरा वोने तो दो । पुतलियोंमे ही पकड कर कैद कर दूंगा उन्हें । पर पुतलियों को जरा बेचैन वन रोने तो दो ॥ वे उठायेंगे मुझे, छाती लगायेंगे मुझे । ख्वाब उनका देखने का कुछ मुझे सोने तो दो । नेक बनकर जब महब्बत जर्रे जर्रे से करूँ। वे मुहब्बत मे फंसेंगे पर वदी खोने तो दो ॥ भायेगे कर जायेंगे वे दिलको मोअत्तर चमन । पर दिलोपर प्रेम के कुछ बीज भी वोने तो दो ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140