________________
नमस्कार
अर्हन्तो को नमस्कार, सिद्धो को नमस्कार; प्राचार्यों को नमस्कार; उपाध्यायो को नमस्कार; लोक (ससार) में सब साघुप्रो को नमस्कार ।
-यह पंच नमस्कार समस्त पापो का नाश करनेवाला है, और सब मगलो में प्रथम (मुख्य) मंगल है।
मङ्गल
अर्हन्त मगल है। सिद्ध मगल हैं। साधु मगल है, केवली-प्ररूपित अर्थात् सर्वज्ञ-कथित धर्म मगल है।