Book Title: Samyaktva Sara Shatak
Author(s): Gyanbhushan Maharaj
Publisher: Digambar Jain Samaj

View full book text
Previous | Next

Page 399
________________ मोक्षमार्ग-सूत्र १६३ ( ३०५) सुनकर ही कल्याण का मार्ग जाना जाता है। सुनकर ही पाप का मार्ग जाना जाता है। दोनो ही मार्ग सुनकर ही जाने जाते है । बुद्धिमान सावक का कर्तव्य है कि पहले श्रवण करे और फिर अपने को जो श्रेय मालूम हो, उसका आचरण करे। जो न तो जीव (चेतनतत्त्व) को जानता है, और न अजीव (जड़तत्त्व)को ही जानता है, वह जीव अजीव के स्वरूप को न जाननेवाला साबक भला, किस तरह सयम को जान सकेगा? ( ३०७ ) जो जीव को भी जानता है और अजीव को भी जानता है, ऐसा जीव और अजीव-दोनो को भलीभांति जाननेवाला सावक ही सयम को जान सकेगा। ( ३०८ ) जव जीव और अजीव-दोनो को भलीभांति जान लेता है, तव वह सब जीवों की नानाविध गति (नरक तिर्यंच आदि) को भी जान लेता है। ( ३०६) जब वह सब जीवों की नानाविध गतियो को जान लेता है, तव पुण्य, पाप, वन्धन और मोक्ष को भी जान लेता है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425