________________
१७२
विवाद-सूत्र
( ३३४) जगत्कर्तृत्त्ववाद
जगत् की उत्पत्ति के सम्बन्ध में कितने ही लोगो का यह भ्रान्तिमय वक्तव्य है
-"कोई कहते हैं कि यह लोक देवो ने बनाया है।" --"कोई कहते है कि यह लोक ब्रह्मा ने बनाया है।"
( ३३५ ) --"कोई कहते है कि यह लोक ईश्वर ने बनाया है।"
-"कोई कहते है कि जड और चैतन्य से युक्त तया सुख और दुख से समन्वित यह लोक प्रधान (प्रकृति) आदि के द्वारा बना है।"
( ३३६ ) --"कोई कहते है कि यह लोक स्वयम्भू ने बनाया है, ऐसा हमारे महर्षि ने कहा है। अनन्तरमार ने माया का विस्तार कियाइस कारण लोक अशाश्वत (अनित्य) है।"
( ३३७ ) उपसंहार
अपने-आपको पण्डित माननेवाले बुद्धिहीन मूर्ख इस प्रकार की अनेक बातें करते है । परन्तु नियति क्या है और अनियति क्या, यह कुछ भी नहीं जानते, समझते ।