________________
अशरण-सूत्र
१०९ ( १९३) यह शरीर पानी के वुलबुले के समान क्षणभगुर है, पहले या पीछे एक दिन इसे छोडना ही है, अत इसके प्रति मुझे तनिक भी प्रीति (आसक्ति) नहीं है।
( १९४) मानव-पारीर प्रसार है, आधि-व्याधियो का घर है, जरा और मरण से ग्रस्त है। अत में इसकी ओर से क्षणभर भी प्रसन्न नहीं होता
( १९५ )
मनुष्य का जीवन और रूप-सौन्दर्य विजली की चमक के समान चचल है । आश्चर्य है, हे राजन्, तुम इसपर मुग्ध हो रहे हो! क्यो नही परलोक की ओर का खयाल करते हो?
( १९६ ) पापी जीव के दुःख को न जातिवाले वटा सकते है, न मित्रवर्ग, न पुत्र, और न भाई-बन्यु । जब कभी दुख आकर पड़ता है, तब वह स्वय अकेला ही उसे भोगता है । क्योकि कर्म अपने कर्ता के ही पीछे लगते है, अन्य किसीके नहीं।