________________
आत्म-सूत्र
१२९
( २३४) जो वीर दुर्जय संग्राम मे लाखो योद्धाओं को जीतता है, यदि वह एकमात्र अपनी आत्मा को जीत ले, तो यह उसकी सर्वश्रेष्ठ विजय है।
(२३५ ) अपनी आत्मा के साथ ही युद्ध करना चाहिए, बाहरी स्थूल पशुमो के साथ युद्ध करने से क्या लाभ ? आत्मा के द्वारा आत्मा को जीतनेवाला ही वास्तव में पूर्ण सुसी होता है।
(२३६ ) पांच इन्द्रियाँ, क्रोध, मान, माया, लोभ तथा सबसे अधिक दुर्जय अपनी आत्मा को जीतना चाहिए । एक आत्मा के जीत लेने पर सब कुछ जीत लिया जाता है।
(२३७ ) सिर काटनेवाला शत्रु भी उतना अपकार नहीं करता, जितना कि दुराचरण में लगी हुई अपनी आत्मा करती है। क्याशून्य दुराचारी को अपने दुराचरणो का पहले ध्यान नहीं पाता; परन्तु जब वह मृत्यु के मुख में पहुंचता है, तव अपने सब दुराचरणों को याद कर-कर पछताता है।
(२३८) जिस साधक की आत्मा इस प्रकार दृढनिश्चयी हो कि 'मैं शरीर छोड सकता हूँ, परन्तु अपना धर्म-शासन नहीं छोड़ सकता,'