________________
अहिंसा-सूत्र
(२७ ) जानी होने का सार ही यह है कि वह किसी भी प्राणी की हिंसा न करे। 'अहिंसा का सिद्धात ही सर्वोपरि है-मात्र इतना ही विज्ञान है।
सम्यग् बोध को जिसने प्राप्त कर लिया ऐसा बुद्धिमान मनुष्य हिंसा से उत्पन्न होनेवाले वैर-वर्द्धक एवं महाभयकर दुखो को जानकर अपने को पापकर्म से बचाये।
(२६) संसार में प्रत्येक प्राणी के प्रति-फिर भले ही वह शत्रु हो या मित्र--समभाव रखना, तथा जीवन-पर्यन्त छोटी-मोटी सभी प्रकार की हिंसा का त्याग करना-वास्तव में बड़ा ही दुष्कर है ।