________________
अप्रमाद-सूत्र
(१४७ ) घुमावदार विषम मार्ग को छोडकर तू सीधे और साफ मार्ग पर चल । विपम मार्ग पर चलनेवाले निर्वल भारवाहक की तरह बाद में पछतानेवाला न वन । हे गौतम ! क्षणमात्र भी प्रमाद न कर।
( १४८ ) तू विशाल ससार-समुद्र को तैर चुका है, अव भला किनारे आकर क्यो अटक रहा है ? उस पार पहुंचने के लिए जितनी भी हो सके शीघ्रता कर । हे गौतम ! क्षणमात्र भी प्रमाद न कर।
( १४६ ) भगवान् महावीर के इस भांति अर्थयुक्त पदोवाले सुभापित वचनो को सुनकर श्री गौतम स्वामी राग तथा द्वेष का छेदन कर सिद्धि-गति को प्राप्त हो गये।