Book Title: Paumchariu Part 1
Author(s): Swayambhudev, H C Bhayani
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ 'पउमचरिउ' और 'रामचरितमानस' कुछ लोग समझते हैं | अपने मानमरूपकमें वह स्पष्ट करते हैं— कवि मानव की मूल समस्या यह है कि प्रभुके साक्षात् हृदय में विद्यमान होते हुए भी मनुष्य दीन-दुखी क्यों है ? पुराणोंके समुद्रसे वाष्पोंके रूपमें जो विचाररूपी जलसाघुरूपी मे रूपमें जमा हो गया था, वही बरसकर जनमानस में स्थिर होकर पुराना हो गया। ऋत्रिकी बुद्धि उसमें अवगाहन करती है, हृदय आनम्द से जल्लसित हो उठता है और वही काव्यरूपी सरिता के रूप में प्रवाहित हो उठता है, लोकमत और वैश्मत के दोनों तटों को छूती हुई उसकी यह रामकात्र्वरूपी सरिता बहकर अन्तमें रामयज्ञ महासमुद्र में जा मिलती है । और इस प्रकार कविको काव्ययात्रा उसके लिए तीर्थयात्रा है। पहले काण्डमें परम्परा और प्रांतोंके उल्लेख के बाद, रामजन्म के उद्देश्यों पर प्रकाश डालता है। फिर रामभकिके सैद्धान्तिक प्रतिपादनक बाद उल्लेख है कि दशरथ के चार पुत्र हुए। विश्वामित्र अनुरोधपर दशर राम-लक्ष्मणको यज्ञकी रक्षा के लिए भेज देते हैं, वहां राम धनुषयज्ञ में भाग लेते हैं, और सीतासे उनका विवाह होता है । रामको राजगद्दी देनेपर कैकेयी अपने वर माँग लेती है, फलस्वरूप रामको १४ वर्षोंका बनवास मिलता है। भरत ननिहाल से लौटता है और अयोध्या में सन्नाटा देखकर हैरान हो उठता है । बादमें असली बाल मालूम होनेपर वह रामको मनाने जाता हूँ । अन्त में रामकी चरणपादुकाएँ लेकर वह राजकाज करने लगता है । जयन्त के प्रसंगके बाद राम विविध सुनियोंसे भेंट करते हुए आगे बढ़ते हैं। रावण की बहन सूर्पणखा राम-लक्ष्मणमे अनुचित प्रस्ताव रखती है । लक्ष्मण उसके नाक-कान काट लेते हैं। इस घटना से उनके विरोधको सम्भावना बढ़ जाती है। राम सीताका अग्निप्रवेश करा देते हैं, वहाँ केवल छाया सोता रह जाती है। स्वयंमृग के छनसे रावण छाया सोलाका अपहरण करता है। इससे राम दुखी होते हैं । शवरी उन्हें सुग्रीव से मिलने की सलाह देती है। राम बालीका वधकर सुग्रीवको पत्नी तारा उसे दिलवाते है । सुग्रीव के कहने पर हनुमान् सीताका पता लगाते हैं। हनुमान् सीतां भेंट कर वापस आता है । मन्दोदरी रावणको समझाती है। विभोपण अपमानित २ १७

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 ... 371