________________
वायु काय — उत्कलिका वायु, मण्डलिका वायु, घन वायु, गुंजा वायु आदि सब वायुकायिक जीव हैं ।
वनस्पति काय - वृक्ष, लता, कन्द-मूल आदि वनस्पति काय हैं । इसके दो भेद हैं-साधारण और प्रत्येक ।
साधारण वनस्पति-- जहाँ एक शरीर में अनन्त जीव वास करते हों, उसे साधारण वनस्पति काय कहते हैं । कन्दमूल, आलू, मूली, अदरक आदि अनन्तकायिक साधारण वनस्पति हैं ।
प्रत्येक वनस्पति — जिसके एक शरीर में एक जीव हो । लता, बेल, तृण, वृक्ष आदि प्रत्येक वनस्पति हैं । क्योंकि इनमें प्रत्येक जीव अपने शरीर का स्वतन्त्र स्वामी है ।
त्रस काय — द्वीन्द्रिय से पंचेन्द्रिय तक के सभी जीव त्रस काय हैं ।
Jain Education International
( ११ )
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org