Book Title: Pacchis Bol
Author(s): Vijaymuni Shastri
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 76
________________ पद्म लेश्या क्षमावान् निरतस्त्यागे, गुरु देवेषु भक्तिमान् । शुद्ध-चित्तः सदाऽऽनन्दीः, पदम-लेश्याऽधिको नरः । पद्म लेश्या वाला जीव क्षमाशील और त्याग-निरत होता है, देव और गुरु की भक्ति करता है, उसका चित्त सदा प्रसन्न रहता है; अर्थात् वह सदा प्रमुदित रहता शुक्ल लेश्या राग-द्वेष-विनिर्मुक्तः, शोक-निन्दा-विवर्जिताः । परमात्मभावसम्पन्नः, शुक्ल-लेश्योऽधिको नरः ॥ शुक्ल लेश्या वाला जीव राग और द्वेष से रहित होता है । अथवा मन्द राग और मन्द द्वेष वाला है । वह शोक और निन्दा के वेग से भी परे रहता है । पर शुक्ल लेश्या वाला अन्ततः परमात्मदशा को प्राप्त कर लेता है । यह आत्मा परम शुद्ध आत्मा होता है । अन्ततः परम शुद्ध आत्मा में कोई लेश्या नहीं होती । - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102