Book Title: Pacchis Bol
Author(s): Vijaymuni Shastri
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 74
________________ १७ १. कृष्ण लेश्या ३. कापोत लेश्या ५. पद्म लेश्य | बोल सत्तरहवाँ लेश्या छह २. नील लेश्या ४. तेजो लेश्या ६. शुक्ल लेश्या व्याख्या जीव के शुभाशुभ परिणाम को लेश्या कहते हैं । अथवा जिस परिणाम से कर्मों का आत्मा के साथ सम्बन्ध हो, उसे लेश्या कहते हैं । लेश्या के दो भेद हैं-भाव और द्रव्य । भाव लेश्या विचार रूप और द्रव्य लेश्या पुद्गल रूप होती है । Jain Education International अथवा लेश्या के दो भेद हैं-धर्म लेश्या और अधर्म लेश्या । पहले की तीन अधर्म लेश्या और अगली तीन धर्म लेश्या हैं । इनको क्रमशः अशुभ लेश्या और शुभ लेश्या भी कहते हैं । कृष्ण लेश्या अतिरौद्रः सदा क्रोधी, मत्सरी धर्म - वर्जितः । निर्दयो वैर - संयुक्तः, कृष्ण - लेश्याऽधिको नरः ॥ कृष्ण लेश्या वाले जीव के विचार अत्यन्त क्रूर होते ( ६६ ) For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102