Book Title: Pacchis Bol
Author(s): Vijaymuni Shastri
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 82
________________ ४. भाव से वर्ण-गंध-रस-स्पर्श-रहित, अरूपी, जीव, शाश्वत, लोकवर्ती ५. गुण से उपयोग गुण, चन्द्र की कला का दृष्टान्त । पुद्गलास्तिकाय के पाँच भेद १. द्रव्य से अनन्त २. क्षेत्र से लोक-प्रमाण ३. काल से आदि-अन्त-रहित ४. भाव से वर्ण-गन्ध-रस-स्पर्श-सहित, रूपी, अजीव, शाश्वत, लोकवर्ती ५. गुण से पूरण-गलन गुण, मिलते-बिखरते बादल का दृष्टान्त । व्याख्या - प्रस्तुत बोल में षड्द्रव्य का निरूपण किया गया है । द्रव्य पदार्थ और वस्तु ये एकार्थवाची शब्द हैं । जिसमें गुण और पर्याय रहते हैं, उसे द्रव्य कहते हैं । द्रव्य का सहभावी अनादि अनन्तकालीन धर्म गुण कहलाता है और द्रव्य का क्रमभावी क्षणवर्ती धर्म पर्याय कहलाता है । द्रव्य, गुण और पर्याय तीनों परस्पर सम्बद्ध हैं । द्रव्य के बिना गुण और पर्याय नहीं, और गुण एवं पर्याय के बिना द्रव्य नहीं । गुण नित्य होता है, और पर्याय क्षणिक । - - Jain Education International For Pirate & Persdal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102