Book Title: Pacchis Bol
Author(s): Vijaymuni Shastri
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 70
________________ कषाय आत्मा—कषाय चार हैं. क्रोध, मान, माया और लोभ । कषाय युक्त आत्मा को कषाय आत्मा कहा है । उपशान्त मोह और क्षीण मोह आत्माओं को छोड़कर शेष समस्त संसारी जीवों में यह आत्मा होती योग आत्मा—योग मन, वचन एवं काय का व्यापार है । योग युक्त आत्मा को योग आत्मा कहते हैं । अयोगी केवली और सिद्धों में यह आत्मा नहीं होती । शेष सभी जीव योग वाले हैं । उपयोग आत्मा–उपयोग; अर्थात् ज्ञान और दर्शन । उपयोगयुक्त आत्मा को उपयोग आत्मा कहते हैं । उपयोग आत्मा सिद्ध और संसारी सभी जीवों में होती है । क्योंकि उपयोग आत्मा का लक्षण है । अतः उपयोग शून्य कोई आत्मा नहीं हो सकती । ज्ञान आत्मा–ज्ञान आत्मा का निज गुण है, ज्ञान-युक्त आत्मा को ज्ञान आत्मा कहते हैं । यह आत्मा सभी जीवों में है । परन्तु जब ज्ञान का अर्थ सम्यग्ज्ञान करें, तब यह आत्मा केवल सम्यगदृष्टि जीवों में रहेगी । क्योंकि मिथ्या दृष्टि में ज्ञान नहीं, अज्ञान होता है । दर्शन आत्मा–दर्शन; अर्थात् सामान्य बोध । दर्शनयुक्त आत्मा को दर्शन आत्मा कहते हैं । यह आत्मा सभी जीवों में होती है । अथवा सम्यग्दर्शन रूप आत्मा सम्यग्दृष्टि जीवों में ही होती है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102