Book Title: Pacchis Bol
Author(s): Vijaymuni Shastri
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 55
________________ १०. राग ११. द्वेष १२. कलह १३. अभ्याख्यान (झूठा कलंक लगाना) १४. पैशुन्य ( दूसरे की चुगली करना) ( अवर्णवाद, निन्दा) १५. पर - परिवाद १६. रति - अरति (मनोज्ञ शब्दादि पर प्रीति, आकर्षण और अमनोज्ञ पर अप्रीति, अरुचि ) १७. माया - मृषा १८. मिथ्यादर्शन शल्य ( मनोज्ञ वस्तु पर स्नेह ) ( अमनोज्ञ वस्तु पर द्वेष ) ( क्लेश, झगड़ा ) ( कपटसहित मिथ्या भाषण) ( कुदेव, कुगुरु, और कुधर्म पर श्रद्धा) Jain Education International व्याख्या हिंसा असत्य आदि अशुभ योग से बँधने वाले अशुभ कर्म को पाप कहते हैं । क्योंकि वह आत्मा को मलिन बनाता है । पाप के उदय से जीव को दुःख और पीड़ा मिलती है । पाप बाँधते समय सुखकर, किन्तु भोगते समय दुःखकर प्रतीत होता है । अठारह प्रकार से पाप बाँधा जाता है और ज्ञानावरण, दर्शनावरण, असातावेदनीय, मोहनीय, नरक गति, तिर्यञ्चगति अशुभ वर्ण आदि ८२ प्रकार से भोगा जाता ( ५० ) For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102