Book Title: Natyadarpan Hindi
Author(s): Ramchandra Gunchandra, Dashrath Oza, Satyadev Chaudhary
Publisher: Hindi Madhyam Karyanvay Nideshalay Delhi
View full book text
________________
नाट्यदर्पणम्
तद् गीतं गुरुवाष्पगद्गदगलत्तारस्वरं राधया, येनान्तर्जलचारिभिर्जलचरैरप्युत्कमुत्कूजितम् ॥”
सन्निहितदेशस्यापि रूपान्तरापादनं शापः । यथा कादम्बर्या महाश्वेतया वशम्पायनस्य शुकरूपापादनम् ।
मातापित्रादिपारतंत्र्याद् भाविनवसंगमयोः संगमाभिलाष इच्छा । यथा-"उद्धच्छो पियइ जलं जह जह विरलंगुली चिरं पहियो । पावालिया वि तह तह धारं तर पि तगुएइ ॥ [ऊर्ध्वाक्षः पिबति जलं यथा यथा विरलांगुलिश्चिरं पथिकः । पापालिकापि तथा तथा धारां तनुकामपि तनयति ॥” इति संस्कृतम् ] |
३०८ ]
यथा वास्माकं सुधाकलशे
[ का० ११२, सू० १६६
" रत्थाइ संचरतं नियच्छिउ पाडिवेसियजुयाणं । कम्मय कम्मं पि हु वरणवइधूश्रा सयं कुरणइ ॥ [ रथ्यायां संचरन्तं दृष्ट्वा प्रतिवेश्मिकयुवानम् । कर्मकरीकर्मापि खलु धनपतिदुहिता स्वयं कुरुते ॥” इति संस्कृतम् ] |
"तब कृष्णजीके द्वारका चले जानेपर विरहाकुल हुई राधाने उन [कृष्ण] के द्वारा झोंका दिए जाने के कारण झुकी हुई यमुनाके किनारेकी वेतसलताको पकड़कर बड़े-बड़े आंसू डरकाते हुए और भरे हुए गलेसे उच्च स्वरसे इस प्रकार रुदन किया कि जिसको सुनकर [ यमुनाके] जलके भीतर रहनेवाले जलजन्तु भी गर्दन उठाकर रोने लगे ।
यह [ प्रणयभंगजन्य मानरूप विप्रलम्भ-शृंगारका उदाहरण है] ।
[ विप्रलम्भका दूसरा भेद या कारण शाप है । उसका लक्षण करते हैं ] समीपस्थ रहनेवालेका भी अन्य रूप करा देना शाप कहलाता है। जैसे कादम्बरी में महाश्वेताके द्वारा वंशम्पायन को शुक रूपमें बना देना [शापका उदाहरण है] ।.
माता-पिता श्रादिके परतन्त्र होनेके काररण [ इस समय जिनका मिलन नहीं हो पा रहा है किन्तु ] श्रागे जिनका प्रथम मिलन होनेवाला है उनकी परस्पर मिलनकी इच्छा अभिलाव (कहलाती ] है [ उसके कारण दो प्रेमियोंका जो मिलनका अभाव है वह अभिलाषजन्य विप्रलम्भ कहलाता है] । जैसे
" [पानी पिलानेवालीके पास देर तक रहनेके लिए] ऊपर देखते हुए पथिक अंजलिको अंगुलियोंको विरल अर्थात् खोलकरके जैसे-जैसे पानी पी रहा है उसी प्रकार प्याऊवाली पहलेसे ही पतली धाराको और भी अधिक पतली करती जाती है [अर्थात् पानी पीनेवाले पथिक और पिलानेवाली प्रपापालिका दोनों ही अधिकसे अधिक कालतक एक-दूसरेके पास रहना चाहते हैं] ।"
Jain Education International
श्रथवा जैसे हमारे [बनाये हुए ] सुधाकलश में [ प्रभिलाषका उदाहरण ] -
"पड़ोसी युवकको गलीमें घूमता हुद्या देखकर धनपतिको पुत्री नौकरानीके करने योग्य कामोंको भी अपने-श्राप कर रही है [जिससे उस युवकको देखनेका अवसर मिल सके] ।"
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org