Book Title: Natyadarpan Hindi
Author(s): Ramchandra Gunchandra, Dashrath Oza, Satyadev Chaudhary
Publisher: Hindi Madhyam Karyanvay Nideshalay Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 429
________________ ३१२ ] नाट्यदर्पणम् अथास्य भेदानुपदिशति — [ सूत्र १६९ ] - विहासश्चोपहासश्च मध्ये ज्येष्ठे स्मितं हसः । अपहासोऽतिहासश्च नीचे प्रायोऽधमे रसः ॥ [१३] ११५ ॥ [ का० ११५, सू० १६६ तत्र हसनं मधुरस्वरम् । सास्यराग-समयप्राप्तं च विहसितम् । सांसशिरःकम्पमुपहसितम् । एतौ भेदौ मध्यमप्रकृतौ । अलक्षितद्विजं स्मितम् । किचिल्लक्ष्यदन्तं • इसितम् । इमौ भेदौ उत्तमप्रकृतौ । अनवसर प्राप्त साश्रुनेत्रमुत्कम्पितांस-शिरश्चापहसितम् । करोपगूढपार्श्व विक्रुटस्वरमुद्धतं चातिह सितम् । श्रमू भेदावधमप्रकृतौ । एवं षडेते हास्यभेदाः । अयं च हास्यो रसः प्रायो बाहुल्येनाधमप्रकृतौ पामरप्राये भवति । स्ववर्गापेक्षया च स्त्रियाः प्राधान्येऽपि पुरुषापेक्षयाधमतैवेति तस्यामपि । एवं करुण-भयानक-बीभत्स - अद्भुता श्रप्यधमप्रकृतौ भूयस्त्वमनुभवन्ति । पामरप्रायः. सर्व: प्रकर्षेण हसति, शोचति, बिभेति, परनिन्दामाद्रियते, स्वल्पेनापि सुभाषितेन | सर्वत्र विस्मयते इति ।। [१३] ११५ ।। Jain Education International प्र प्रागे इस [ हास्यरसके] भेदोंको दिखलाते हैं [ सूत्र १६६ ] - मध्यम [ प्रकृतिके पात्रों] में [हास्यरसके] विहास और उपहास [रूप दो भेद पाए जाते हैं], उत्तम [श्रेष्ठ प्रकृतिके पात्रों] में स्मित और हास [रूप वो हास्य भेद पाए जाते हैं] श्रर नीच [ प्रकृतिके पात्रों] में प्रपहास तथा प्रतिहास [रूप दो हास्य-भेद पाए जाते हैं] । और यह हास्यरस, प्रायः प्रथम पात्रोंमें पांया जाता है । [१३] ११५ । I [ हास्यके जो छः भेद कारिका में दिखलाए हैं ] उनमेंसे समुचित प्रवसरपर जिसमें गाल लाल हो जाएं इस प्रकारका मधुर स्वरसे हँसना 'विहसित' [कहलाता ] है । कन्धे श्रीर सिर जिसमें हिलने लगें [ इस प्रकारका हँसना ] 'उपहसित' कहलाता है। ये [ विहसित और उपहसित रूप ] दोनों भेद मध्यम प्रकृति [के पात्रों] में होते हैं। जिसमें दांत दिखलाई न दें इस प्रकारका हास्य 'स्मित' [ मुस्कराना ] कहलाता है । और जिसमें दाँत थोड़े-थोड़े बिललाई देने लगे [इस प्रकार का हास्य ] 'हसित' [कहलाता ] है । [स्मित और हसित] ये दोनों भेव उतम प्रकृति [के पात्रों] में होते हैं। बिना अवसरके जिसमें आंखोंमें प्रसू प्रा जाएं कम्बे और सिर हिलने लगें, इस प्रकारका हंसना 'अपहसित' कहलाता है । और हाथोंसे बनको थामकर जोर-जोर से उद्धततापूर्वक हँसना 'प्रतिहास' कहलाता है । [ प्रहसित और हिसित] ये दोनों भेद अधम प्रकृति [के पात्रों] में होते हैं । इस प्रकार हास्यके छः भेद हो जाते हैं। यह हास्यरस अधिकतर प्रथम प्रकृतिके मीच पुरुषोंमें होता है। अपने वर्गकी अपेक्षाले [किसी विशेष ] स्त्रीकी उत्तमता [ प्रधानता ] निवर भी पुरुषों की अपेक्षा उस [ उत्तम स्त्री ] में भी प्रथमता ही होती है इसलिए उन [] में भी हास्यरस अधिकतर पाया जाता है। इसी प्रकार करण, भयानक, प्रभुत तथा बीमा रस भी अधिकतर प्रथम प्रकृति [प्रर्थात् नीच पात्रों] में होते हैं। इसलिए नीच प्रकृति वाले सभी लोग प्रायः जोरसे हंसते, अधिक शोक करते, अधिक डरते और अधिकतर दूसरों की निन्दा करते हैं तथा तनिक-से भी सुभाषितको सुनकर आश्चर्य करने लगते हैं । [ [ [१३] ११५ ॥ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554