________________
निन्नानबे और सौ परिधानमें आगमन और सबसे छोटे पुरोहित-द्वारा उसको खोज-मे कुछ अत्यन्त महत्त्वपूर्ण ग्रन्थियाँ है और इन्हें सुलझाना कठिन नहीं है। इसके आगे लाल रोशनाईसे लिखी मेरे कथागुरुकी टिप्पणी है कि निन्नानबे और सौका अन्तर यद्यपि मानव-जातिकी सर्वश्रेष्ठ विद्या-गणित विद्याने शिक्षित मानव-समाजके सामने प्रकट कर दिया है, किन्तु व्यावहारिक रूपमें वे अभी सौ और निन्नानबेका तो क्या सौ और इक्यावनका भी अन्तर बरतना नहीं जानते। जिस दिन वे इसे पूर्णतया बरतना सीख जायेंगे उस दिन उनके सीखनेके लिए पृथ्वीपर कुछ भी शेष न रह जायगा । ___ तो क्या सचमुच निन्नानबे और सोका अन्तर बरतना हम-आप अभी नहीं जानते ?