________________
( ६८ ) संधि ४५
कडवक
पृष्ठ
४४६
४५०
४५१
१. परीषह विजय पर शीलसेन्द्र की कथा- दक्षिण देश, कल्पपुर, शीलसेन्द्र राजा
श्रावक । श्रीपंचमी का उपवास। . २. शत्रु का ससैन्य आक्रमण । कल्पपुराधीश के भाल में बाण प्रवेश । उस अवस्था
में भी युद्ध कर शत्रु का पराजय । पुर-प्रवेश, बाण का निराकरण । मूर्छा । सचेत होने पर पौष्टिक आहार की प्रेरणा । उपवास के कारण निषेध । भूख
प्यास परीषह सहकर दूसरे दिन आहार-ग्रहण । ३. परीषह विजय पर अवन्ति सुकुमाल की कथा-कौशाम्बी पुरी, अतिवल राजा,
सोमशर्मा पुरोहित, दो दुर्बुद्धि पुत्र अग्निभूति और वायुभूति । पिता की मृत्यु । पौरोहित्य से निष्कासित होकर पुत्रों का राजगृह गमन । सूर्यमित्र मामा द्वारा
सम्मान । ४. अहर्निश अध्यापन द्वारा चौदह विद्यायें प्राप्त । पुनः गृहागमन व राजसभा में
पैतृक स्थान प्राप्त । सूर्यमित्र की प्रव्रज्या व कौशाम्बी प्रागमन ! अग्निभूति
द्वारा पाहार दान । वायुभूति की अश्रद्धा। ५. वायुभूति द्वारा भ्रातृ पत्नी के सिर पर पाद-प्रहार व गृह से निर्वासन । उसका
निदान कि अगले जन्म में पैर व शरीर की हड्डियां चबा-चबाकर खाऊंगी। वायुभूति का कुष्ठ व्याधि से मरण । ज्येष्ठ भ्राता द्वारा संबोधन, तथापि लघ भ्राता का दुराग्रह । ज्येष्ठ भ्राता
का तप-ग्रहण । उसकी पत्नी द्वारा देवर की भर्त्सना । ७. वायुभूति के खरी, शूकरी, कुक्कुरी, अंधी, कुरूप मातंगी रूप जन्मासर ।
अग्निभूति के द्वारा दर्शन । सूर्यमित्र द्वारा पूर्वभव कथन । अग्निभूति द्वारा संबोधन । मातंगी को पूर्वभव स्मरण, श्रावक-व्रत ग्रहण व मरकर राजपुरोहित
की पुत्री रूप में जन्म । ८. नागश्रीनाम । नागपूजार्थ नागवन गमन । वहां अग्निभूति का दर्शन व सूर्यमित्र
द्वारा पूर्वभव कथन । नागश्री व श्रावक-व्रत ग्रहण व सूर्यमित्र द्वारा यह वचन
कि यदि पिता व्रत त्याग करावे तो पाकर उन्हें ही अर्पण किये जाय । ६. नागश्री की प्रतिज्ञा । गृह-गमन । पिता द्वारा क्षपणक धर्म त्यागने का आदेश ।
मुनि को व्रत लौटाने दोनों का उद्यान गमन । मार्ग में एक हत्यारे जुवाड़ी की दुर्दशा व प्राणदंड का दश्य । कुमारी द्वारा अहिंसा व्रत की प्रशंसा । पिता द्वारा उस व्रत को रखकर शेष को त्यागने का आग्रह । महाभारत में व्यास द्वारा जीव दया के उपदेश का प्रमाण । अन्य एक बद्ध पुरुष का दर्शन व परिचय, धान्य के विक्रेताओं का पास के ग्राम
में आगमन । ११. राष्ट्रकूट को धान्य की बिक्री । माप करते समय चित्र का दर्शन व एक वणिक्
को धोखा देकर धान्यापहरण की कथा ।
४५१
४५१
४५२
४५२
मा
४५३
४५३
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.