________________
ढाल १ पहली 'ईर्या समिति की
" प्रथम गोवालिया तणे भवे जी" ए देशी... प्रथम अहिंसक व्रत तणी जीरे, उत्तम भावना एह ।
संवर कारण उपदिशि जी रे, समता रस गुण गेह । मुनीश्वर ! इरियासमिति संभार । आश्रव कर तनु योगनी जी रे,दुष्ट चपलता वार । मुनीश्वर-१
शब्दार्थ...एह=यह । उपदिशी = कही । गुणगेह = गुणों का घर । संभार= संभालो। आश्रव कर पुण्य या पाप का बंध करने वाला। तनु योग =काया योग। चपलता= चंचलता। वार = हटा । ___ भावार्थ-(गुण अवगुण के स्वरूप का प्रतिपादन और गुण ग्रहणव करने का आदेश तथा अवगुण को छोड़ने का उपदेश एक कुशल कवि का परिचय देता है।) इर्या समिति, प्रथम-अहिंसा-महाव्रतकी उत्तम भावना है और संवरका कारण है। इसलिये समता-रस रूपी गुणों के आगर ! हे मुनीश्वर ! इर्यासमिति की साधना करो । काय योग की चपलता को दुष्ट आश्रवका कारण समझकर उसका निवारण करो-१
काय गुप्ति उत्सर्गनीजी रे, प्रथम समिति अपवाद । इरिया ते जे चालबुजी रे, धरी आगम विधिवाद-२ मु० शब्दार्थ...इरिया पहली समिति का नाम। चालवु =चलना। धरी= धारण करके । आगम विधिवाद =शास्त्रों की आज्ञा ।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org