________________
ढाल - ५ पांचवीं
" परिठावणिया समिति" की
"कडलां घड़ दे रे " ए देशी"
पांचवीं समिति कहो अति सुंदरू रे, परिठावणिया नाम । परम अहिंसक धर्म वधारणी रे, मृदु करुणा परिणाम -१ मुनिवर सेवजो रे, समिति सदा सुखदाय । स्थिर भाव संयम सोहिये रे, निर्मल संवर थाय...२मु० शब्दार्थ...धर्म वधारणी-धर्म बढाने वाली । मृदु = कोमल । स्थिर भावे = स्थिरता से । सोहिये - शोभा देते है ।
भावार्थ = पारिठावणिया नाम की पांचवीं समिति बड़ी सुन्दर है । जिसके पालन से आत्मा के परिणाम कोमल और करुणा वाले बनते हैं । यह परम अहिंसा धर्म को बढाने वाली है । अतः हे मुनिवर ! सदा सुख देने वाली इस समिति का सेवन करो । क्योंकि योग की स्थिरता से संयम को शोभा होती है, तथा निर्मल संवर की प्राप्ति होती है ।... १, २
देह नेह थी चंचलता वधे रे, विकसे दुष्ट कषाय । तिण तनुराग तजी ध्याने रमे रे, ज्ञान चरण सुपसाय - मु० - ३ शब्दार्थ... देहनेह थी = शरीर के मोह से । कषाय = क्रौध-मान- माया = लोभ
१ पंचम २ थिरता ।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org