Book Title: Asht Pravachanmata Sazzay Sarth
Author(s): Agarchand Nahta
Publisher: Bhanvarlal Nahta

View full book text
Previous | Next

Page 65
________________ मुनिगुण स्तुति की ढाल भावार्थ - अपने से अधिक गुणी के साथ तथा समान गुणवालेके साथ वसने वाले; परम समाधि के भण्डार; मुनि भवसमुद्र से तरने और तराने के लिये जहाज़ के समान हैं। ८ । समकितवंत संयम गुण ईहता, ते धरवा असमर्थ । सु० । संबेग पक्षी भावे शोभता, कहेता साचो रे अर्थ । सु०।१०। शब्दार्थ-ईहता=चाहते हुए। भावार्थ-सम्यग़ ज्ञान और क्रिया युक्त मुनियों की स्तुति के पश्चात संवेग पक्षी मुनियों का वर्णन करते हैं । ये मुनि समकित सहित हैं। और संयम के गुणों को चाहते हैं । परन्तु वर्तमान में किसी कारण से उन गुणों को धारण करनेमें असमर्थ हैं । सम्वेग ( वैराग्य ) पक्ष के भाव से शोभित हैं। चाहे आप नहीं पालते हैं, परन्तु प्ररूपणा तो सच्ची करते हैं ॥ ६ ॥ आप प्रशंसाए नबी माचता, राचता मुनि गुण रंग ।सु०। अप्रमत्त मुनि श्रत तत्त्व पूछवा, सेवे जासु अभंग । १० । ध। शब्दार्थ-आप प्रशंसाए=निज की स्तुति में । अप्रमत्त अप्रमादी । जासु-उन्हे अभंग-निरंतर । भावार्थ-वे अपनी प्रशंसा सुनकर फूलते नहीं हैं । मुनि के गुणरूपी रंग में रंगे हुए हैं; रुची रखते हैं । श्रुत-तत्त्व प्राप्त करने के लिये किसी से कुछ पूछना, पड़े तो सदा तैयार ( अप्रमत्त ) हैं । और विशिष्ट श्रुतधारी पुरुष की अभंग भावों से निरन्तर सेवा करते हैं । १० । सदहणा आगम अनुमोदना, गुणकरी संयम चाल :।सु०। व्यवहारे साची ते साचवे, आयति लाभ संभाल। सु०॥११॥धा Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104