________________
वचनगुप्ति की ढाल
४७
भावार्थ-अनुभव रस का आस्वादन लेते हुये तथा आत्म ध्यान करते हुये मुनि वचन से बिल्कूल न बोले। क्योंकि बोलना आत्म स्वरूप की स्थिति में बाधकः है। इसलिये वचन गुप्ति ही श्रेष्ठ है।-३
वचनाश्रव पलटाववा, मुनि साधे स्वाध्याय । तेह सर्वथा गोपवे, परम महारस थाय-४ व० .
शब्दार्थ-बचनाश्रव=वचन द्वारा पापों का ग्रहण। पलटाववा=पलटने के लिये। गोपवे = रोके। परम महारस=आत्मानंद ।।
भावार्थ-अशुभ वचन रूपी आश्रव से बचने के लिये मुनि स्वाध्याय करे । अर्थात् शुभयोग में प्रवर्तावे। फिर शुभ वचन को भी सर्वथा रोक करके परम महारस रूप आत्मानंदी-मुक्त बन जाये -४
भाषा पुदगल वर्गणा, ग्रहण निसर्ग उपाधि । करवाxआतम वीर्य ने, शाने प्रेरे साध-५ व०
शब्दार्थ-वर्गणा=पुद्गलों का समूह । निसर्ग छोडना। शाने= किसलिये। प्रेरे=प्रेरणा करे।। ___ भावार्थ-भाषा वर्गणा के पुद्गलों को ग्रहण करना, तथा उनको छोड़ना, अर्थात् बोलना, आत्म स्वभाव के लिये उपाधि है। फिर मुनि अपनी शक्ति को उस तर्फ ( वचन की तर्फ ) क्यों लगाये ? अर्थात् नहीं लगाये । --५
यावत् वीरज चेतना, आतम गुण संपत्त । तावत् संवर निर्जरा, आश्रव पर आयत्त । ६ व०
शब्दार्थ-यावत् =जब तक। वीरज चेतना - चैतन्य शक्ति। संपत्त = संप्राप्त । पर आयत्त-पुद्गलाधीन ।
xकरतां
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org