Book Title: Acharang Sutram Part 02
Author(s): Jayprabhvijay, Rameshchandra L Haria
Publisher: Rajendra Yatindra Jainagam Hindi Prakashan
View full book text
________________ 301 Fos श्री राजेन्द्र सुबोधनी आहोरी - हिन्दी - टीका 1 - 4 - 0 - 0 // जीवों से... धर्म-पृच्छा के उत्पन्न हुइ संज्ञावाले धर्म-पृच्छा के लिये गुरु के पास जाने की इच्छावाले धर्म की पृच्छा करनेवाले धर्मानुष्ठान को स्वीकारने की इच्छावाले धर्मानुष्ठान को स्वीकारनेवाले धर्मानुष्ठान का स्वीकार कीये हुए धर्मानुष्ठान को पूर्व-प्रतिपन्न कीये हुए... देशविरति को प्राप्त करने की इच्छावाले देशविरति को प्राप्त करनेवाले देशविरति को प्राप्त कीये हुए 11. सर्वविरति को प्राप्त करने की इच्छावाले 12. सर्वविरति को प्राप्त करनेवाले 13. सर्वविरति को प्राप्त कीये हुए... 14. अनंतानुबंधी कषायों का क्षय करने की इच्छावाले 15. अनंतानुबंधी कषायों का क्षय करनेवाले 16. अनंतानुबंधी कषायों का क्षय कीये हुए दर्शनमोहनीय त्रिक का क्षय करने की इच्छावाले 18. दर्शनमोहनीय त्रिक का क्षय करनेवाले 19. दर्शनमोहनीय त्रिक का क्षय कीये हुए 20. उपशम श्रेणी में चढने की इच्छावाले 21... उपशम श्रेणी में चढ रहे हुए 22. उपशम श्रेणी में चढे हुए 23. उपशांत मोह होने की इच्छावाले 24. उपशांत मोह हो रहे हुए 25. उपशांत मोह गुणस्थानक प्राप्त कीये हुए 26. क्षपक श्रेणी में चढने की इच्छावाले 27. क्षपक श्रेणी में चढनेवाले 28. . क्षपक श्रेणी में चढे हुए 29. क्षीण मोह गुणस्थान प्राप्त करने की इच्छावाले 30. क्षीण मोह गुणस्थान प्राप्त करनेवाले 9. 31. क्षीण मोह गुणस्थान प्राप्त कीये हुए 10 32. भवस्थ केवलज्ञानी 11 33. अयोगी केवलज्ञानी 17.