Book Title: Shatrunjayatirthoddharprabandha
Author(s): Jinvijay
Publisher: Shrutgyan Prasarak Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ आधुनिक वृत्तान्त 'छीपावसही' कही जाती है । इसका निर्माण संवत् १७९१ में हुआ है ! इसके पास एक पांडवों का मंदिर है, जिसमें पांचों पांडवों की, द्रौपदी की और कुन्ती की मूर्तियां स्थापित हैं । जैन धर्म में पांडवों का जैन होना और उनका इस पर्वत पर मोक्ष जाना माना गया है । इसलिये जैन प्रजा उनकी मूर्तियों की भी अपने तीर्थंकरों के समान पूजा करती है । २० ३ साकरचंद प्रेमचंद की टोंक । इसको अहमदाबाद के सेठ साकरचंद प्रेमचंद ने संवत् १८९३ में बनाया है । इसका नाम सेठ के नामानुसार 'साकर - वसही' ऐसा रक्खा गया है । इसमें तीन बडे मंदिर और बाकी बहुत सी छोटी छोटी देहरियां हैं । ४ उजमबाई की टोंक । अहमदाबाद के प्रख्यात नगरसेठ प्रेमाभाई की फूफी उजमबाई ने इस टोंक की रचना की है । इस कारण इसका नाम 'उजमवसही' है । इसमें नंदीश्वरद्वीप की अद्भुत रचना की गई है । भूतल पर छोटे छोटे ५७ पर्वत - शिखर संगमरमर के बनाये गये हैं और उन प्रत्येक पर चौमुख प्रतिमायें स्थापित की हैं । इन शिखरों की चोतरफ सुंदर कारीगरी वाली जाली लगाई गई है । इस मंदिर के सिवा और भी अनेक मंदिर इसमें बने हुए हैं । ५ हेमाभाई सेठ की टोंक । इसको अहमदाबाद के नगरसेठ हेमाभाई ने संवत् १८८२ में बनाया है और ८६ में प्रतिष्ठिति किया है । इसमें ४ बड़े मंदिर और ४३ देहरियां है । Jain Education International 2010_02 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114