Book Title: Shatrunjayatirthoddharprabandha
Author(s): Jinvijay
Publisher: Shrutgyan Prasarak Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ आधुनिक वृत्तान्त और चौडाइ ५७ फूट है । इसका गुंबज ९६ फूट ऊँचा है । मंदिर के पूर्व मंडप है, जिसके पश्चिम ३१ फूट लंबा और इतना ही चौडा एक कमरा है । इस कमरे के दोनों बगलों में चबूतरे पर एक एक द्वार बना हुआ है । मध्य में १२ स्तंभ लगे हैं । इसकी छत गोलगुम्बजदार है । कमरे में होकर गर्भागार में, जो २३ फूट लंबा और उतना ही चौडा है, जाया जाता है । इसमें मूर्ति के सिंहासन के कोनों के पास ४ विचित्र खम्भे लगे हैं । फर्श से ५६ फूट ऊँचा मूर्ति के बैठने का स्थान है । चारों ओर ४ बडे बडे द्वार हैं । गर्भागार की दिवार जिस पर मूर्तियाँ बिराजमान है, बहुत ही मोटी है । उसमें अनेक छोटी छोटी कोठारियां बनी हुई हैं । फर्श में नील, श्वेत तथा भूरे रंग के सुन्दर संगमरमर के टुकडे जड़े हुए हैं । गर्भागार में २ फूट ऊंचा, १२ फूट लंबा और उतना ही चौडा श्वेत, संगमर्मर का सिंहासन बना हुआ है । सिंहासन पर श्वेत ही संगमरमर की बनी हुई १० फूट ऊँची आदिनाथ भगवान की ४ मनोहर मूर्तियें पद्मासनासीन हैं । गर्भागार में के चारों ओर के द्वारों में से प्रतिद्वार की ओर एक एक मूर्ति का मुख है, इसलिये यह मंदिर 'चौमुखवसही' के नाम से प्रसिद्ध है । यह मंदिर, एक तो पर्वत के ऊंचे भाग पर होने से और दूसरा स्वयं बहुत ऊँचा होने से, आकाश के स्वच्छ होने पर २५-३० कोस की दूरी पर से दर्शकों को दिखलाई देता है । इस टोंक को अहमदाबाद के सेठ सोमजी सवाईने संवत् १६७५ में बनाया है । 'मिराते अहमदी' में लिखा है कि, इस मंदिर के बनवाने में ५८ लाख रुपये लगे थे ! लोग कहते हैं कि केवल ८४००० रुपयों की तो रस्सियां ही इसमें काम में आई थीं !! २ छीपावसही की टोंक । यह टोंक छोटी ही है । इसमें ३ बडे बडे मंदिर और ४ छोटी छोटी देहरियां हैं । इसे छीपा (भावसार) लोगों ने बनाई है, इसलिये यह Jain Education International 2010_02 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114