Book Title: Shatrunjayatirthoddharprabandha
Author(s): Jinvijay
Publisher: Shrutgyan Prasarak Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 78
________________ ७५ परिशिष्ट । है, वह हमें मान्य है । यह तीर्थ ८४ ही गच्छों का है । किसी एक का नहीं है । लिखा, कमलकलशा मुनि भावरत्न ने । ४. देवानन्द गच्छ के हारीज शाखा के भट्टारक श्रीमहेश्वरसूरि लिखितं-यथा (बाकी ऊपर ही के अनुसार) । ५. श्री पूर्णिमापक्षे अमरसुंदरसूरि लिखितं-(ऊपर मुताबिक ।) ६. पाटडियागच्छीय श्रीब्राह्मणगच्छनायक भट्टारक बुद्धिसागरसूरि लिखितं- (ऊपर मुताबिक)। ७. आंचलगच्छीय यतितिलकगणि और पंडित गणराजगणि लिखितं(ऊपर मुताबिक) । ८. श्री वृद्धतपागच्छ पक्षे श्री विनयरत्नसूरि लिखितं । ९. आगमपक्षे श्री धर्मरत्नसूरि की आज्ञा से उपाध्याय हर्षरत्न ने लिखा । १०. पूर्णिमागच्छ के आचार्य श्री ललितप्रभ की आज्ञा से वाचक वाछाक ने लिखा । यथा-शत्रुजय का मूल किला, मूल मंदिर और मूल प्रतिमा समस्त जैनों के लिये वन्दनीय और पूजनीय है । यह तीर्थ समग्र जैन समुदाय की एकत्र मालिकी का है । जो जो जिनप्रतिमा मानते, पूजते हैं, उन सब का इस तीर्थ पर एक सा हक्क और अधिकार है । शुभं भवतु । जैन संघस्य । Jain Education International 2010_02 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114