Book Title: Shatrunjayatirthoddharprabandha
Author(s): Jinvijay
Publisher: Shrutgyan Prasarak Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 39
________________ ३६ आधुनिक वृत्तान्त पता मिलता है, उनमें से कई एकों के सत्ता- समय और राज्यकाल में अन्यान्य तवारीखों के साथ कुछ फेरफार और विसंवाद दृष्टिगोचर होता है । परंतु यह विसंवाद तो आईन-ए-अकबरी और तवारिख-एफरिस्ता आदि ग्रन्थों में भी परस्पर बहुत कुछ मिलता है, इसलिये इस विषय का परस्पर मिलन कर सत्यासत्य के निर्णय करने का कार्य किसी विशेषज्ञ ऐतिहासिक का है । प्रबन्धकार ने तो सिर्फ पुरानी भूपावली या मुखपरंपरा से देख-सुनकर यह कोष्टक लिखा है; न कि आज कल के विद्वानों की तरह ऐतिहासिक ग्रन्थों की जाँच पडताल । तो भी लेख के देखने से ज्ञात होता है कि उन्हें यह लिखा अवश्य विचारपूर्वक है । प्रवर्तक श्रीमान् कान्तिविजयजी महाराज के शास्त्रसंग्रह में नई लिखी हुई प्रति उपर से यह प्रबन्ध छपाने के लिये तैयार किया गया है और भावनगर के जैन संघ के पुस्तक - भाण्डागार में से सुश्रावक सेठ कुंवरजी आणंदजी द्वारा प्राप्त हुई प्राचीन प्रति द्वारा शोधा गया है * । आशा है कि इतिहासप्रेमी और धर्मरसिक- दोनों प्रकार के मनुष्यों को इस प्रयत्न में कुछ न कुछ आनंद अवश्य मिलेगा । और वैसा हुआ तो मैं अपना यह क्षुद्र प्रयास सफल हुआ मानुंगा । 1 पौषी पूर्णिमा, ( बडौदा ) Jain Education International 2010_02 - - For Private & Personal Use Only * इस प्रति के अन्त में लेखक ने निम्न प्रकार का उल्लेख किया हुआ है " संवत् १६५५ वर्षे श्रावण वदि - ११, गुरौ महोपाध्याय श्री श्रीविमलहर्षगणि चरणसेविजसविजयेनालेखि । श्रीअहम्मदावादे । शुभं भवतु ॥ " मुनि जिनविजय www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114