________________ (8) सेठियाजेनग्रन्थमाला तो नकली समझना चाहिए। ११गोरोचन की परीक्षा केले के धड़ में डिगरी देकर छेद करके उस में गोरोचन रेख दो, एक दो घंटे उस का छेद भर जावे तो उसे असली समझो और न भरे तो नकली / 12 केसर की परीक्षा-सल्फ्युरीक एसीड (गंधक का तेजाब) में केसर डालते ही केसर का रंग काला होकर लाल हो जावे तो असली, और यदि नीला हो जावे तो नकली समझना चाहिए। 13 हिंग की परीक्षा--हिंग को अग्नि में डालते ही यदि वह एक दम जल उठे तो असली, और यदि धुआँ देकर जले तो बनावटी समझना चाहिए / 14 खटमल भगाने का उपाय-खाट के चारों पायों पर कपूर की पोटली बांधने से अथवा टेसुवा के फूल अथवा अजमायन बांध देने से खटमल भग जाते हैं। चूहे भगाने का उपाय-तारपीन के तेल में काक के डाट को भिगोकर चूहे के बिल के पास रख दिया जाय तो चूहे भग जाते हैं। 16 काच की सफ़ाई-चार सेर गर्म पानी में एक बड़ा चमचा मिट्टी का तेल (घासलेट) डालकर बराबर मिलालो, उस पानी से काच का सामान धोने से वह साफ़ हो जाता हैं।