Book Title: Niti Shiksha Sangraha Part 01
Author(s): Bherodan Jethmal Sethiya
Publisher: Bherodan Jethmal Sethiya

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ नीति-शिक्षा-संग्रह (29) (२)दूसरे के स्वच्छन्द आचरण करने से उतनी हानि नहीं, जितनी हानि अपने स्वच्छन्द-आचरण से होती है। (३)दूसरे पर अंकुश रखने की इच्छा करने की अपेक्षा अपने पर यत्न-पूर्वक अंकुश रखना अधिक लाभदायक है। (4) अपनी आत्मा पर प्रेम करना पाप नहीं; किन्तु उपेक्षा करना महापाप है। (५)बुरे विचारों के पास होने के समान दूसरा कोई दुर्भाग्य नहीं / (६)जो अपने मन पर विजय पाता है,वह समस्त संसार पर विजय पा सकता है / जो अपने को वश में नहीं कर सकता, वह दूसरे को भी वश नहीं कर सकता / (७)चतुर मनुष्य हमेशा शांत वृत्ति का ही सेवन करते हैं / अपनी वृत्ति को बुरी न होने देने के लिए प्राण-प्रण से चेष्टा करनी चाहिए। (८)सद् गुणी या दुर्गुणी होना अपने ही हाथ में है / दूसरी सब बातें पराधीन हैं। (6)अपनी हानि करने वाली वस्तुतः अपनी दुष्ट वृत्तिया ही हैं / दूसरी बाहर की वस्तुएँ नहीं / (१०)लोहार लोहेको तथा मुनार सोनेको वड़कर उसे सुन्दर आकार में लानेके लिए जितनी सावधानी और प्रेम रखता है उतनी

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114