________________
मुंहता नैणसीरी ख्यात
[ १८७
७ दलपत । ७ नाथो ।
४ मेरो अचळावत । कूंपाजीरै वास । वडी वेढ कूंपाजी साथै कांम आयो' |
५ अखैराज मेरावत | मांडण कूंपावतरै वास | सीहो सींधळ मारियो त कांम प्रायो ।
६ . किसनदास अखैराजोत । सं० १६६४ पांचलो पटै । सं० १६६४ वीझवाड़ियो पटै बीलाड़ारो । सं० १६७२ वळे पांचलो दियो । पछे रांम क" ।
७ खेतसी किसनदासोत । सं० १६८० जेसावस मेड़तारो पटै । सं० १६८८ थाहरवसणी सोझतरी जगनाथ भेळी | सं० १६८६ छाछोळाई पटै । सं० १६६१ कमारो वाड़ो । पछै खांडप रा ।। सिंघ जैतमालोतनूं थी । सींव वेई उपाव हुवो, तठे मारांणो ।
हररांम ।
5
७ जगनाथ किसनदासोत । महेव आधी पटै । ७ कूंभो किसनदासोत ।
६ जोगो अखैराजोत । सं० १६४२ रावणियांणारी कणवार दी थी । संमत १६६४ पांचनड़ो सोझतरो पटै । सं० १६५२ महेव सोभतरी दीवी । भलो डील थो ।
७ जैतो जोगावत | भगवानदास नारणदासोत रै वास । लखो ।
रूपसी ।
I कूंपाजी का चाकर बड़ी लड़ाईमें कूंपाजी के साथ काम आया । 2 सिंघल सीहाको मारा तब अखैराज भी काम काया । 3 संवत् १६६४में पांचला और बिलाडेका वीझवाड़िया पट्टे में | सम्वत १६७२ फिर पांचला गांव दिया। फिर मर गया । 4 संवत् १६८० में मेड़ते परगनेका जैसावास, संवत् १६८८ में जगन्नाथ के शामिल में सोजत परगनेका थाहर-वासरणी गांव पट्टेमें, सम्वत् १६८६में छाछोलाई गांव, संवत् १६६१ में कमारो-वाड़ी गांव पट्टेमें थे । उस समय खांडप गांव रा। सिंह जैतमालोतको पट्टे में मिला हुआ था, उससे सीमा के लिये झगड़ा हुआ जिसमें खेतसी मारा गया। 5 महेव गांव जगन्नाथको आधा पट्ट े में । 6 जोगाको संवत् १६४२ में रावणियाणा गांवकी करणवारका काम दिया गया था । संवत् १६६४ सोजत परगने का पांचनड़ा गांव और सम्वत् १६५२ में सोजत परगनेका महेव गांव पट्ट में दिये गये थे । अच्छे परिवार वाला था ।