________________
३३२ ]
मुंहता नैणसीरी ख्यात रहियो-'कुंभारनूं श्रावणद्यो'। ताहरां कुंभार ग्राघो पायो । ताहरां दीवांण कुंभार देखनै निसासो मूंकियो । ताहरां कुंवर चवंडै दोटो । सिकार रम अपूठा पधारिया । महलां मांह पधारिया । अमराव, राव सरव वाहुड़िया । ताहरां चवंडै कुंवरनं कह्यो-'वेटा ! थेई जावो । सुख करो' ।' ताहरां चवंडै हाथ जोड़ि विनती कीधो । दोवारण वोलिया-'चवंडा काढूं कहै ?' ताहरां कह्यो-'दीवांण .. दरवाजै माहै नीसरतां निसासो क्युं मूंकियो ? किस वास्त' ?' ताहरां कह्यो-'चवंडा ! ईयै ख्याल मत पड़े ।' कह्यो-'दीवांण ! वात कह्यां ही ज व011 ।' ताहरां दीवांण वोलिया-'चवंडा ! युं नहीं । रजपूतरी बेटी परणीजीजै तैरो कासू12 ? पण आपरा सगांरी वेटी.... परणीजीजै तो वीमाह हुवो जांणीजे । ताहरां चवं. कह्यो-'भलां - - दीवांण' !' . ___ ताहरां चवंडे सरव अमराव एकठा करने पूछियौ-'ठाकुरे ! किणहीरै मोटी बेटी छै! ? ताहरां कह्यो-'राज ! रिणमलजीरै डेरै म्होटी वेटी छ ।' ताहरां चवंडै कह्यो-'रिणमलजी ! म्हांनूं गोठ करो ! ताहरां रिगमलजी कह्यो-'वाह वाह !! ताहरां रिणमलजी.
___I तब दीवान ( राना ) खड़े रहे और कहा कि कुम्हारको आने दो। (राजस्थान में दूल्हेको, चाहे वह किसी भी जातिका हो, जबकि वह मौड़ बांधे हुए विवाह करनेको जा..... रहा हो अथवा विवाह कर के लोट रहा हो-उसे परम्परासे यह सम्मान प्राप्त है कि उस : .. समय यदि बड़ेसे बड़ा कोई राजा भी सामने आ जाय तो वह राजा उस दूल्हेके सम्मानमें मार्ग ...... . छोड़ कर खड़ा रह जाता है। दूल्हा और उसकी बरात मार्ग नहीं छोड़ते। रोजस्थानमें ...... इसीलिये दूल्हेको 'दूल्हा' नहीं कहा जाता। "वींदराजा"की सम्मानीय संज्ञासे संबोधन किया जाता है।) 2 तव कुम्हार आगे आया। 3 तब दीवानने कुम्हार दूल्हेको देख करे निःश्वास छोड़ा। 4 उस समय कुंवर चूंडेने देखा। 5 जब दीवान शिकारसे वापस लौटे। .. 6 उमराव और राव सभी चले गये। 7 तब दीवान (राना) ने कुंवरं चूंडेको कहा कि तुम भी जायो और आराम करो। 8 चूंडा तुम क्या कहना चाहते हो ? 9 दरवाजेसे निकलते.. हए दीवाननै निःश्वास क्यों छोड़ा ? किसलिये? 10 तव उत्तर दिया कि चूंडा! इस बातका कोई स्याल न करो। 11 दीवान ! यह वात तो कहना ही पड़ेगा। 12/13 किसी राजपूतकी बेटीसे यदि विवाह किया जाय तो उसका क्या महत्व ? परंतु यदि किसी वरावरीके संबंधीकी पनीसे विवाह किया जाय तो वह विवाह-विवाह हो जाना जाता है। 14 दीवान ! भली . बात। 15 किसी के बड़ी लड़की है ? 16 राजन् ! रिणमलजीके घर बड़ी लड़की है । 17 रिगमलजी आप हमको दावत दें।