Book Title: Munhata Nainsiri Khyat Part 02
Author(s): Badriprasad Sakariya
Publisher: Rajasthan Prachyavidya Pratishthan Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 334
________________ ३२६ ] मुंहता नैणसीरी ख्यात नहीं' ।' युं कहिनै रह्यो । ताहरां हेरै जायने कह्यो अरड़कमल नूं'सादो मोहिले परणीजणनूं प्रायो छे ।' तर ढाढी कहै * - नागांणाचो विणिये तुंणिये " अरड़कमल श्रो चंदा सुरियै । हेरू मंझि थये परणायो , सादा ! ग्ररड़कमलजी ग्रायो ॥ . ताहरां अरड़कमलजी साथ करने चढियो । नागोरसूं चढियो । ताहरां वडोकरो सुगन हुवो" । सु ताहरां मेहराज सांखलो साथ हुतो सु तिणनूं अरड़कमलजी पूछियो' - 'सुगनरो फळ कहो ।' ताहरां मेहराज कहै - 'प्रांपैकाळे गोहिलरै घरै हालो' । ज्यं जाइ र जीमण कराड़ां । श्रर जाहरां कुंवरजी ! जीमणनूं बुलावै ताहरां काळैनूं भेळो बैसाणज्यो' । पेहलां कवो थे मतां भरज्यो" । काळैनूं भरणदेज्यो" । जाहरां काळ कवो भरै, ताहां पूछज्यो- 'जु, एक सुगन म्हांनूं इसोसोक हुवो, तेरो विचार काळाजी कहो" ।' 8 13 4 ताहरां जायनै काळेरै उतरिया 3 | काळे भगतरी तैयारी की " | ज्युं प्रारोगण बैठा, ताहरां काळनूं भेळो बैसांणियो" । काळ कवी भरियो," ताहरां श्ररड़कमल पूछियो, "काळोजी ! म्हे तो ] तब सादूल कहता है कि मैं यहां त्याग (नेग र दानं ) दे देनेके बाद सबके साथ ही रवाना होऊंगा । अकेला नहीं जाऊँगा । 2 तव भेदियोंने जाकर अरड़कमलको कहा कि सादूल मोहिलोंके यहां शादी करनेको प्राया हुआ है । 3 / 4 तब ढाढी कहता है - "हे सादूल ! नागोरके भेदियोंके द्वारा तेरे विवाहका सब भेद ग्ररडंकमलने सुन लिया है । तेरा विवाह उन हेरुनोंकी उपस्थिति में ही हुआ है अतः अरड़कमल तेरे ऊपर चढ़ कर आया ही समझो ।” 5 तब अच्छा शकुन हुग्रा । 6 मेहराज सांखला साथमें था, उसको रकमलजीने पूछा । 7 अपन पहले काला गोहिलके यहां चलें । 8 वहां जाकर भोजन की तैयारी करवायें | 9 और जव कुंवरजी ! आपको भोजन करनेको बुलाने ग्रावे तव कालेको साथ बिठा कर भोजन करना । 10 / 11 पहला कौर ग्राप नहीं लेना, कालेको लेने देना । 12 जब काला कौर भरने लगे तब पूछना कि हमको एक ऐसा शकुन हुआ है, उसका फलाफल कालाजी हमें बताओ । 13 तब जाकर कालेके यहां ठहरे । 14 कालेने भोजन की तैयारी. को । IS जब भोजन करनेको वैठे तो कालेको सामिल विठाया । 16 कालेने ज्योंही कोर भरा ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369