________________
३१० ]
मुंहता नेणसीरी स्यात १ सहसमल' ।
१ कान्हो। १ अजमल । १ भीम ।
१ लंगो। १ राजधर ।
लोलो' । १ पूनो।
१ सुरतांण। चवदै बेटा हुा । युं करता घणा दिन हुवा । साहबी बधी ।
ताहरां नागोर आया। अठ नागोर खोखर राज करे । ग्वोबर- . रै घरै राब चूंडोजीरी साली हुती' । तिय भगतरे बालत कोट मां बुलाया। राव चंडोजी कोट मांह पधारिया। दिन ४।५ माह रह्यो। एक दिन रजपूतांसू कह्यो-'यांपै नागोरो कोट लेस्यां ।' ___ ताहरां एक दिनरो समाजोग छ। राब चवंडो साथ करन नागोर मांहै जाय पैठो। रोज पावतो। अपरचो कोई न हंतो" । जायन खोखरनं मारियो । बीजो लोग सरख नास गयो । नागोर लियो । दुहाई फेरी । हिवै नागोर आय बैठो । सुखनं राज करै। . सतैनूं मंडोवर राखियो । 'सतो मंडोवर माहै राज वारे ।
ताहरां राव चवंडोजी एक दिन दरबार जोड़ बैठा छ। जितरे देत . .
I सहसमल। 2 'राजधर' नाम केवल अनुप संस्कृत साइन्नेरी, बीकानेरको प्रतिमें मिला है । अन्य कई प्रतियोंमें यह नाम नहीं मिलता। स्थान रिवत है।
वि० -प्रसिद्ध है कि चूंडाजीने ईदा-पड़िहारोंकी सहायता कर के मुसलमानोंको मंडोरले मार भगाया। मंडोर सम्हाल रखने में अपनेको असमर्थ जान और अपने ऊपर किये गये उपकारका ऋण चुकानेके लिये इंदा-सरदार राय धवलोजीने अपनी कन्या चूंडाजीको व्याह कार मंडोर .... दहेजमें दे दिया- इंदारो उपगार, कंमधज कदै न पांतरै ।
चूंडो चंवरी चाढ, दियो मंडोवर दायज ॥ 3 'लाला' नाम भी अन्य प्रतियोंमें लिखा मिलता है। 4 यों करते बहुत दिन बीत । गये। 5 वैभव बढ़ा। 6 यहां नागोरमें खोखर राज्य कर रहा है। 7 खोखरकी पत्नी राव चूंडाजीकी साली थी। 8 उसने भोजनके लिये उन्हें कोटमें बुलवाया। 9 अपन नागोरके कोट पर अधिकार करेंगे। 10 सदा आता रहता था इसलिये कोई अविश्वासकी बात नहीं थी। II जा कर के खोखरको मार दिया। 12 दूसरे सभी लोग भाग गये। 13 नागौर पर अधिकार कर लिया और अपनी आन-दुहाई फिरा दी। 14 अब (मंडोरसे) नागौर पाकर बैठ गया । IS सत्ता मंडोरमें राज्य करता है। .