Book Title: Karmaprakruti
Author(s): Abhaynanda Acharya, Gokulchandra Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ श्रीमद्-अभयचन्द्रसिद्धान्तचक्रवतिविरचिता कर्मप्रकृतिः [ मङ्गलाचरणम् ] प्रक्षोणावरणद्वैतमोहप्रत्यूहकर्मणे । अनन्तानन्तघी सृष्टिसुखवीर्यात्मने नमः ॥ [ १. कर्मणः विष्यम् 1 आत्मनः प्रदेशेषु बद्धं कर्म द्रव्यकर्म भावकर्म नोकर्म चेति त्रिविधम् । [ २. द्रव्यकर्मणः चातुर्विध्यम् ] तत्र प्रकृतिस्थित्यनुभाग प्रदेशभेदेन द्रव्यकर्म चतुविधम् । मंगलाचरण ज्ञानावरण, दर्शनावरण, मोहनीय और अन्तराय इन चार घातिकर्मोंको नाश करके अनन्तानन्त ज्ञान, दर्शन, सुख और वीर्य इन आत्मीय गुणों को प्राप्त करनेवाले आत्मा ( परमात्मा ) के लिए नमस्कार है । १. कर्मके तीन भेद आत्माके प्रदेशों में बद्ध कर्म तीन प्रकारका है - १. द्रव्यकर्म, २. भावकर्म और ३, नोकर्म । २. द्रव्यकर्मके भेद अव्यकर्म प्रकृति, स्थिति, अनुभाग तथा प्रदेशके भेदसे चार तरहका है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88