Book Title: Kalyanmandir Stotra
Author(s): Kumudchandra Acharya, Kamalkumar Shastri
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
View full book text
________________
१०-एक समय शुद्ध सात्विक भोजन करे। ११-जमीन या पाटे पर शयन करे । १२-- ब्रह्मचर्य व्रत से रहे। १३-हरएक मंत्र शुभ मिति में प्रारम्भ करे १४-धोती दुपट्टा बनयान प्रतिदिन धोकर सुखा देवे । १५-स्नान करने के बाद ही मन्त्रपाठ प्रारम्भ करे।
१६-धूप बाजारू न खरीदे, शोध कर अपने घर पर ही बनाये।
१७- तिलक लगाये। १८-घृत का दीपक बराबर जलाते
१९-मन्त्र प्रारम्भ करने से पूर्व प्रतिदिन अङ्गशुद्धि एवं सकलीकरण अवश्य करे ।
२०-चोटी में गांठ अवश्य लगा लेवे ।
२१-बार बार आसन न बदले । एक ही प्रासन से बैठ कर मन्त्र की साधना करे।
___ २२-जपसमाप्ति के बाद हवन करे पश्चात् श्रावक श्राविकाओं को भोजन करावे ।