________________
सन्दीप शर्मा, दशम् ब
आशीष, अंकित, षष्टम ब
चुटकुले रेलगाड़ी के टिकट चेकर ने एक यात्री से कहा, भाई आपका टिकट तो कोलकाता का है पर यह गाड़ी तो मुंबई जा रही है। __यात्री- गाड़ी मुंबई जाए या दिल्ली, इससे मुझे क्या, इसमें तो गाड़ी चलाने वाले की गलती है।
एक पत्नी ने अपने पति से कहा जाओ और एक-एक रुपये के आलू और प्याज लेकर आओ।
पत्नी- आलू प्याज लाए। पति- नहीं। पत्नी- क्यों?
पति- क्योंकि तुमने यह नहीं कहा था कि किस रुपये का आलू लाऊँ और किस रुपये का प्याज। शिक्षक छात्र को मारते हैं।
छात्र कहता है कि शिक्षक महोदय आपको मालूम नहीं है कि मुझे जोर का झटका धीरे से लगता है।
चुटकुले नौकरानी-खाना बनाने के बाद मेहमानों से क्या कहूँ, खाना तैयार है या खाना खा लीजिए।
मालकिन-यदि कल जैसा खाना बना हो, तो कहना कि खाना बेकार है।
a en gran MICKEY MOUSE
रमेश- समझ में नहीं आ रहा कि चित्रकार ने यह दृश्य सूर्योदय का बनाया है या सूर्यास्त का।
सुरेश-सूर्यास्त का ही होगा। इसका चित्रकार दस बजे से पहले सोकर नहीं उठता।
रेखा- आज के पेपर में मुझे कुछ नहीं आता था। मैंने कोरा कागज ही जमा कर दिया।
नेहा- हे भगवान, सभी समझेंगे, तूने मेरी नकल की है। अजय- क्या तुम्हारे पापा पापड़ बेलते हैं। विजय- हाँ, शायद। कल पापा मम्मी से कह तो रहे थे कि घर को चलाने के लिए मुझे बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं।
माँ-पप्पू, तुम्हें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए कि पिटना
SAS
gudana
पड़े।
AN
___ पप्पू- ठीक है, माँ आज मैं स्कूल नहीं जाऊँगा। वहाँ मास्टरजी पिटाई करते हैं।
अध्यापक- प्रकाश की किरण का वाक्य में प्रयोग करो। छात्रा- मेरे पड़ोसी प्रकाश की किरण से शादी होने वाली है।
विद्यालय खण्ड/५२
शिक्षा-एक यशस्वी दशक
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org