Book Title: Jain Itihas ki Prasiddh Kathaye
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ सामायिक का मूल्य के लिए अपने मन में अहंकार और विकार को साफ करना पड़ता है । सामायिक को वही प्राप्त कर सकता है, जिसका मन निर्मल हो, समत्व में स्थित हो, भौतिक आकांक्षाओं से रहित हो । सामायिक बाहर में किसी से लेने की चीज नहीं है, वह तो स्वयं अपने अन्दर में से हो पा लेने जैसी शुद्ध स्थिति है । पूणिया श्रावक की सामायिक से मेरा अभिप्राय उससे सामायिक खरीदने या माँगने से नहीं था। मेरा अभिफ्राय था कि पूणिया - जैसी - शुद्ध निष्काम सामायिक होनी चाहिए। न उसमें इस लोक को कोई कामना हो और न परलोक की !" महाराज श्रेणिक सुनते ही चकित रह गए। भौतिक धन के द्वारा सामायिक खरीदने का 'अहं; चूर-चूर हो गया और अब उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि "बन्धन-मुक्ति के लिए समत्व में स्थिर होने पर ही सामायिक की उपलब्धि हो सकती है।" --श्रेणिक चरित्र ढाल ५६ (त्रिलोक ऋषिजी) M Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90