Book Title: Jain Itihas ki Prasiddh Kathaye
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 48
________________ अधूरी जोड़ी ३६ हवा बह रही है और थर-थर काँपता हुआ एक हुआ एक गरीब बूढ़ा नदी के प्रवाह में बहकर आती लकड़ियों को बीनकर एक बड़ा-सा गट्टर बाँध रहा है कितना दरिद्र ! और कितना असहाय होगा बेचारा, वह !" प्रातः राजसभा में पहरेदारों ने एक व्यक्ति को उपस्थित किया - "महाराज ! रात में जो नदी के प्रवाह में लकड़ियां बीन रहा था, यही है वह !" राजा ने ऊपर से नीचे तक गहरी दृष्टि डाली । शरीर पर सुन्दर रेशमी वस्त्र हवा के हलके झोंकों से हिल रहे हैं । कानों में मणि-जटित कुण्डल दमक रहे हैं और हाथों की अंगुलियों में चमकती रत्न जटित मुद्रिकाएँ अपनी अलग ही आभा बिखेर रही हैं ! राजा को लगा, पहरेदारों ने भूल से किसी सभ्य श्रेष्ठी को पकड़ लिया है । राजा की आँखों में सन्देह तैर गया, उसने कठोर शब्दों में पहरेदारों को डांटा । पहरेदारों ने निवेदन किया- "महाराज, यही है वह वृद्ध पुरुष ! बुलाकर लाने में भूल नहीं हुई है ।" राजा ने श्रेष्ठी को अपने निकट बुलाया और धीरेसे पूछा - " क्या रात की हकीकत सच है ? तुम्हीं नदी पर लकड़ियाँ ...।” "हाँ, महाराज" - उसका स्वर थोड़ा-सा कम्पित था, कुछ दबा हुआ-सा भी । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90