Book Title: Jain Itihas ki Prasiddh Kathaye
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 62
________________ स्नेह के धागे ने माँ को सूत कातते देखकर पूछा - "माँ, यह क्या कर रही हो ?" "बेटा, सूत कात रही हूं । तुम्हारे पिता अब हमको अनाथ छोड़कर साधु बन रहे हैं। ! तो अब हमको निर्दोष आजीविका के द्वारा पेट भरने के लिए कुछ - न - कुछ उद्यम तो करना ही होगा । एक विपन्न नारी के लिए चरखे से बढ़कर और क्या सहारा हो सकता है ?" कहते कहते श्रीमती की आँखें बरस पड़ीं । "माँ, पिताजी हमें क्यों छोड़ रहे ? क्या हम से नाराज हो गये हैं ?" "नहीं बेटा, नाराज तो नहीं हुए । पर कहते हैं कि अब हम साधु बनेंगे। भगवान महावीर के चरणों में जाएँगे और साधना करेंगे ।" 2 - "नहीं माँ, नहीं ! मैं पिताजी को ऐसे नहीं जाने दूँगा । फिर हम क्या करेंगे? मैं अभी पिताजी को बाँध लेता हूं, देख फिर कैसे जायेंगे ?" ७ ५३ Jain Education International For Private & Personal Use Only अबोध बालक ने तकुए से सूत उतारा और शय्या पर लेटे हुए पिता के पैरों को आँटे देकर बाँध दिया । खुशी में तालियाँ बजाता हुआ दौड़ता आया माँ के पास, और बोला - "माँ, मैंने पिताजी को बाँध दिया है, अब वे नहीं जा सकेंगे ।" माँ ने नटखट बच्चे को पकड़ कर गोद में लेते हुए प्यार से चूम लिया । www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90