________________
१४६
आगमसूत्र - हिन्दी अनुवाद
जानना । यावत् वह महाविदेह क्षेत्र में उत्पन्न होकर कर्मों का अन्त करेगा । सम्पूर्ण कथन काल कुमार के समान ही कहना चाहिये ।
अध्ययन -३ - से - १०
[२१] प्रथम अध्ययन के समान शेष आठ अध्ययन भी जानना । किन्तु इतना विशेष है कि उनकी माताओं के नाम के समान उन कुमारों के नाम हैं ।
१९ निरयावलिका - उपांगसूत्र- ८- हिन्दी अनुवाद पूर्ण