________________
पुष्पिका-७ से १०/११
१६५
(अध्ययन-७-से-१०) [११] इसी प्रकार दत्त, शिव, बल और अनादृत, इन सभी देवों को पूर्णभद्रदेव के समान जानना । सभी की दो-दो सागरोपम की स्थिति है । इन देवों के नाम के समान ही इनके विमानों के नाम हैं । पूर्वभव में दत्त चन्दना नगरी में, शिव मिथिला, बल हस्तिनापुर और अनादृत काकन्दी नगरी में जन्मे थे ।
२१ पुष्पिका-उपांगसूत्र-१०-हिन्दी अनुवाद पूर्ण