Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 09
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 184
________________ आतुरप्रत्याख्यान-५३ १८३ करता हूँ। ५४] दीर्धकाल के अभ्यास बिना अकाल में (अनसन करनेवाले) वो पुरुष मरण के अवसर पर पहले किए हुए कर्म के योग से पीछे भ्रष्ट होते है । (दुर्गति में जाते है)। [५५] उसके लिए राधावेध (को साधनेवाले पुरुष) की तरह लक्ष्यपूर्वक उद्यमवाले पुरुष मोक्षमार्ग की जिस तरह साधना करते है उसी तरह अपने आत्मा को ज्ञानादि गुण के सहित करना चाहिए । [५६] वह (मरण के) अवसर पर बाहरी (पौद्गलिक) व्यापार रहित, अभ्यन्तर (आत्म स्वरूप) ध्यान में मग्न, सावधान मनवाला होकर शरीर का त्याग करता है । [५७] राग-द्वेष का वध करके, आठ कर्म के समूह को नष्ट करके, जन्म और मरण समान अरहट्ट को भेदकर तुं संसार से अलग हो जाएगा । [५८] इस प्रकार से त्रस और स्थावर का कल्याण करनेवाला, मोक्ष मार्ग का पार दिलानेवाला, जिनेश्वरने बताया हुए सर्व उपदेश का मन, वचन, काया से मैं श्रद्धा करता हूँ। [५९] उस (मरण के) अवसर पर अति समर्थ चित्तवाले से भी बारह अंग समान सर्व श्रुतस्कंध का चिंतवन करना मुमकीन नहीं है । [६०] (इसलिए) वीतराग के मार्ग में जो एक भी पद से मानव बार-बार वैराग पाए उस पद सहित (उसी पद का चितवन करते हुए) तुम्हे मृत्यु को प्राप्त करना उचित है । [६१] उसके लिए मरण के अवसर में आराधना के उपयोगवाला जो पुरुष एक श्लोक की भी चिंतवना करता रहे तो वह आराधक होता है । [६] आराधना के उपयोगवाला, सुविहित (अच्छे आचारखाला) आत्मा अच्छी तरह से (समाधि भाव से) काल करके उत्कृष्ट से तीन भव में मोक्ष पाता है । [६३] प्रथम तो मैं साधु हूँ । दुसरा सभी चीज में संयमवाला हूँ (इसलिए) सबको वोसिराता हूँ, यह संक्षेप में कहा है । [६४] जिनेश्वर भगवान के आगम में कहा गया अमृत समान और पहले नहीं पानेवाला (आत्मतत्त्व) मैंने पाया है । और शुभ गति का मार्ग ग्रहण किया है इसलिए मैं मरण से नहीं डरता । [६५] धीर पुरुष को भी मरना पड़ता है, कायर पुरुष को भी यकीनन मरना पड़ता है, दोनों को भी निश्चय से मरना है, तो धीरपन से मरना ही यकीनन सुन्दर है । [६६] शीलवान को भी मरना पड़ता है, शील रहित पुरुष को भी यकीनन मरना पड़ता है, दोनों को भी निश्चय करके मरना है, तो शील सहित मरना ही निश्चय से प्रशंसनीय [६७] जो कोई भी चारित्रसहित ज्ञान में दर्शन में, और सम्यक्त्व में, सावधान होकर प्रयत्न करेगा तो विशेष करके संसार से मुक्त हो जाएगा । [६८] लम्बे समय तक ब्रह्मचर्य का सेवन करनेवाला, शेष कर्म का नाश करके और सर्व क्लेश का नाश करके क्रमिक शुद्ध होकर सिद्धि में जाता है ।। [६९] कषाय रहित, दान्त (पाँच इन्द्रिय और मन का दमन करनेवाला) शूरवीर, उद्यमवंत और संसार से भय भ्रांत हुए आत्मा का पच्चक्खाण अच्छा होता है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225