________________
आगमसूत्र - हिन्दी अनुवाद
बाद कपड़े बदलता है, ६०० धोती पहनता है । एक महिने पर बदलने से १२०० धोती पहनता है । इस तरह हे आयुष्मान् ! १०० साल की आयुवाले मानव के तेल, घी, नमक, खाना और कपड़े की गिनती या तोल-नाप है, यह गिनती परिमाण भी महर्षि ने दो तरह से कहा है । जिनके पास यह सब कुछ है उसकी गणना करके, जिनके पास यह कुछ भी नहीं है उसकी क्या गणना करना ?
२१४
[७४] पहले व्यवहार गिनती देखी अब सूक्ष्म और निश्चयगत गिनती जाननी चाहिए । यदि इस तरह से न हो तो गणना विषम जाननी चाहिए ।
[ ७५ ] सर्वाधिक सूक्ष्मकाल, जिसका विभाजन न हो शके उसे 'समय' जानना चाहिए। एक साँस में अनगिनत समय होता है ।
[ ७६ ] हृष्टपुष्ट ग्लानि रहित और कष्टरहित पुरुष की जो एक साँस होती है उसे प्राण कहते है ।
[७७] सात प्राण का एक स्तोक, सात स्तोक का एक लव, ७७ लव का एक मुहूर्त कहा है ।
[७८] हे भगवन् ! एक मुहूर्त में कितने उच्छ्वास बताए है ? हे गौतम ! [७९] ३७७३ उच्छ्वास होते है । सभी अनन्तज्ञानीओने इसी मुहूर्त - परिमाण
बताया है ।
[८०] दो पल का एक मुहूर्त - साठ पल का एक अहोरात्र, पंद्रह अहोरात्र का एक पक्ष, दो पक्ष का एक महिना होता है ।
[८१-८२] दाडम के पुष्प की आकृतिवाली लोहे की घड़ी बनाकर उसके तलवे में छिद्र किया जाए, तीन साल के गाय के बच्च की पूँछ के-९६ बाल जो सीधे होते है और मुड़े हुए न हो वैसी तरह घड़ी का छिद्र होना चाहिए ।
[८३] या फिर दो साल के हाथी के बच्चे की पूँछ के बाल जो टूटे हुए न हो ऐसी तरह घड़ी का छिद्र होना चाहिए ।
[८४] या फिर चार मासा सोने की एक गौल और कठिन सूई कि जिसका परिमाण चार अंगुल हो वैसा छिद्र होना चाहिए ।
[८५] उस घड़ी में पानी का परिणाम दो आढ़क होना चाहिए । उस पानी को कपड़े से छानकर प्रयोग करना चाहिए ।
[८६] मेघ का साफ पानी और शरदकालीन पर्वतीय नदी जैसा ही पानी लेना चाहिए । [८७] १२ मास का एक साल, एक साल के २४ पक्ष और ३६० रात - दिन
होते है ।
[८] एक रात्रि - दिन में १,१३,९०० उच्छ्वास होते है । [८९] एक महिने में ३३५५७०० उच्छ्वास होते है ।
[१०] एक साल में ४०७४८४०००० उच्छ्वास होते है । [११] १०० साल के आयु में ४०७४५४०००० उश्वास होते है ।